महराजगंज जिला मुख्यालय पर स्वाभिमान बचाओ रैली का आयोजन कर शिक्षामित्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन
महराजगंज जिला मुख्यालय पर स्वाभिमान बचाओ रैली का आयोजन कर शिक्षामित्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
62 वर्ष की सेवा व 12 माह का बेतन सहित चार सूत्रीय मांगों के साथ मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन.
महराजगंज जिला मुख्यालय पर सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्त के नेतृत्व में स्वाभिमान बचाओ रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बारह ब्लाक के कोने कोने से हजारों शिक्षा मित्रों ने प्रतिभाग किया। अपने स्वाभिमान व सम्मान बचाने के लिए शिक्षा मित्रों ने चार सूत्रीय मांग का ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंप कर 62 वर्ष की सेवा 12 माह का बेतन आदि मांग किया है।
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 22 वर्षों से शिक्षा मित्र शिक्षण कार्य करते चले आ रहे हैं। और इस समय ज्यादातर शिक्षा मित्र लगभग 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके है। पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बढ़ गयी हैं। बच्चें भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ज्यादातर शिक्षा मित्रों के बच्चें व बच्चियाँ शादी विवाह के योग्य हो गये हैं।
वर्तमान समय में इस मंहगाई के दौर में सरकार मात्र 10 हजार प्रतिमाह मानदेय देती है जो कि इस भीषण मंहगाई के दौर में घर खर्च के लिए भी कम पड़ जा रहा है। शिक्षा मित्रों के सामने अपने बच्चों के पढ़ाई कैसे करायें, अपने बच्चों के शादी विवाह कैसे करें, अपने बूढ़े मां बाप की दवा वगैरह कैसे करायें, यह सारी समस्याएं गम्भीर रूप से सामने खडी़ है। बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए एक स्वस्थ्य मानसिक व्यक्ति ही विद्यालय में उचित गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कर सकता है। ऐसी विषम परिस्थितियों में शिक्षा मित्र मानसिक अवसाद में जीने को मजबूर हैं औऱ वो आये दिन अवसाद बस असामयिक मृत्यु के आगोश में जाने को विवश भी हैं। वर्ष 2017 में समायोजन रद्द होने के बाद अब तक करीब 6 हजार शिक्षा मित्र अपनी जीवन लीला अवसाद में आकर समाप्त कर चुके हैं।
यह है शिक्षा मित्रों की प्रमुख मांगे.
1- शिक्षा मित्रों को नियमावली में संशोधन करके पुनः समायोजित/ नियमित किया जाय।
2- नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रों को भी सम्मिलित करते हुए उनका भविष्य सुरक्षित किया जाय।
3-नियमितीकरण/ समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक-प्रदेश के शिक्षा मित्रों को 12 माह व 62 वर्ष तक जीवनयापन लायक वेतन दिया जाय।
4- मृतक शिक्षा मित्रों के परिजनों को आहेतुक सहायता राशि व उनके आश्रित को जीवकोपार्जन हेतु नियुक्ति प्रदान की जाय।
शिक्षा मित्रों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा. जिलाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ महराजगंज,
स्वाभिमान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिला महराजगंज के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि आजाद भारत में किसी एक संवर्ग का कर्मचारी इतने कम समय में इतनी बडी संख्या में मृत्यु को प्राप्त नहीं हुआ है जितने हमारे शिक्षा मित्र इन पांच वर्षों में अवसाद में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए। यह हर जीवंत व्यवस्था को सोचने पर मजबूर करती हैं जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मित्रों ने जो 22″वर्षो से परिषदीय विद्यालय के लिए त्याग व तपस्या किया हैं उतना न तो कोई किया है और न कर पाएगा। इतनी बडी़ तपस्या व त्याग का परिणाम मृत्यु नहीं बल्कि सम्मान होना चाहिए जबकि शिक्षा मित्र आज अपमान व घूटन की जिंदगी जीने पर मजबूर है। सितम्बर 2017 से समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षा मित्र इस आश में जी रहा है कि शायद डबल इंजन की ओजस्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री वाली सरकार हमारे लिए कुछ अच्छा करे। उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षा मित्र उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ की तरफ अपने उज्जवल भविष्य के लिए पलकें बिछाए बैठे हैं। समायोजन रद्द होने के बाद से मौत का सिलसिला जारी है। अब तक करीब 6 हजार लोग अवसाद में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं।
इस दौरान जिला महामंत्री महेश सिंह, संरक्षक राजेन्द्र राय, जिला उपाध्यक्ष निर्भय सिंह,
जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयराज यादव,,जिला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता दयानन्द पटेल, ब्लाक अध्यक्ष सदर संतोष तिवारी, घुघली उमेश गुप्ता, सिसवां लल्लन चौहान, निचलौल अमरनाथ यादव, मिठौरा दिलीप मणि पाण्डेय,पनियरा केशरी नन्दन सिंह, परतावल कार्यवाहक,ब्रह्मानन्द सिंह फरेन्दा लालजी प्रसाद, लक्ष्मीपुर, केशव सिंह,नौतनवां रवि प्रताप सिंह, बृजमनगंज मनोज सिंह, धानी ध्रुवचन्द साहनी, मिठौरा मंत्री प्रवेश पाण्डेय, नौतनवां ब्लाक मंत्री गोविन्द साहनी, शिक्षा मित्र निशा चौरसिया, रामविशुन यादव, बैजनाथ वर्मा, अभिमन्यू विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, लालती ,संगीता ,पदमिनी, विभा शुक्ला, मीना गुप्ता, प्रिय॔का सोनी, शोभा, पूनम, अंशू, कुसमावती, रेनू मिश्रा, ब्रह्मा गुप्ता, अनिल उपाध्याय, सहित हजारों शिक्षा मित्र मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.