महराजगंज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार खिचड़ी मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे चौक बाजार
महराजगंज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार खिचड़ी मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे चौक बाजार।
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक बजार.
- चौक के चिकित्सा अधिकारी को मेला परिसर में मेडिकल टीम तैनात करने का दिया निर्देश.
- जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नवसृजन योजना के तहत निर्माणाधीन पार्क एवं टैक्सी स्टैंड का किया निरीक्षण.
- जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी सूर्य बली मौर्य को चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के जरूरी इंतजाम करने का दिया निर्देश.
- कार्यदायी संस्था सीएनडीएस
निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय को, जनवरी के अंत तक हर हाल में पूरा करें.सतेन्द्र कुमार
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मेला तैयारियों को देखा। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम व क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य को चुस्त सुरक्षा-व्यवस्था हेतु सभी जरूरी इंतेजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व अन्य बलों को मेला क्षेत्र में तैनात करने का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी को मजिस्ट्रेट मेला के रूप में तैनात करने हेतु उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया।
चौक के चिकित्साधिकारी को मेला परिसर में मेडिकल टीम तैनात करने का निर्देश दिया ताकि किसी प्रकार की आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को आवश्यक चिकित्सीय सहायता मुहैय्या करायी जा सके। मेला क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई, पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने ईओ चौक को निर्देशित किया। उन्होंने वाहनों के पार्किंग हेतु सभी एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया। लोगों के आने-जाने व दर्शन हेतु बैरिकेडिंग करने के लिए कहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के भगदड़ व समस्या का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में राजस्व, पुलिस, मेडिकल व नगर पंचायत की पर्याप्त टीमें लगायी जाएं ताकि खिचड़ी मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
जिलाधिकारी महराजगंज ने मुख्यमंत्री नवसृजन योजना के तहत निर्माणधीन पार्क व टैक्सी स्टैंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क का निर्माणकार्य फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। निर्माणधीन नगर पंचायत कार्यालय को जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने जनवरी के अंत तक हरहाल में पूरा करने हेतु कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मो. जाशीम, क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य, ईओ चौक दिनेश कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.