महराजगंज एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं एवं बच्चा चोर संबंधी अफवाहों पर ध्यान न दिये जाने की अपील।
महराजगंज एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं एवं बच्चा चोर संबंधी अफवाहों पर ध्यान न दिये जाने की अपील।
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनसुनवाई में आये हुए लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया । जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद जैसे मामलों से सम्बन्धित फरियादी पुलिस कार्यालय में तथागत सभागार में पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर अपनी समस्याओं को बताए। एसपी द्वारा उनके समस्याओं के निस्तारण हेतु तुरंत सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तथा जनपद में बच्चा चोरी गैंग के अफवाह पर एसपी महराजगंज द्वारा जनता दर्शन में बताया गया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में व सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के विचरण करने जैसी तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जोकि भ्रामक व काल्पनिक हैं। इस तरह की अफवाहों से सीधे-साधे लोगों में भय का वातावरण बनता है, साथ ही आम जनमानस द्वारा मानसिक विक्षिप्त, भिखारियों एवं फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एवं वेशभूषा से संदिग्ध प्रतीत होने वाले निर्दोष लोगों के साथ आक्रामक व्यवहार किये जाने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस स्तर पर इसे अत्यंत ही गम्भीरता से लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज निर्देशानुसार निरंतर रूप से सभी क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी के द्वारा स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर दिन व रात्रि दोनों ही समय ग्रामीण क्षेत्रो में पैट्रोलिंग करते हुए जनसामान्य से परस्पर वार्तालाप एवं संवाद स्थापित करके लोगों को समझाया जा रहा है और सभी से अपील की जा रही है कि बच्चा चोरी सम्बन्धी अफवाहें असत्य एवं भ्रामक है। इस तरह की अफवाहों में कोई सत्यता नही है और न ही फिलहाल के दिनों में इस तरह की कोई घटना घटित हुई है। इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। उल्लेखनीय है कि इसी के क्रम में थानों पर भी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं शान्ति समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित करके भी जनसामान्य को जागरूक करते हुये अपील की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय पुलिस टीमें बनाकर प्रभावी पैट्रोलिंग की जा रही है। इन रात्रि पुलिस पैट्रोलिंग टीमो के द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र में जनसामान्य से संवाद स्थापित करते हुए अफवाहों पर ध्यान न दिये जाने एवं इन अफवाहों को स्वयं बढ़ावा न दिये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने जनपद वासियों से की खास अपील.
1. कृपया इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस तरह की किसी अफवाह को प्रसारित अथवा प्रचारित करें।
2. गांवों में अथवा कहीं पर भी लोग झुंड बनाकर हाथो में लाठी डंडे आदि लेकर विचरण न करें और न ही रोड पर लाठी डंडो अथवा हथियारो से सज्जित होकर खड़े हो। ऐसा करने से अफवाहों को तो बल मिलता ही है साथ ही लोगो में भय व अंसतोष का भाव भी जागृत होता है।
3. यह भी अपील की जाती है कि संदिग्ध प्रतीत होने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी दशा में मारपीट न की जाये। बल्कि स्थानीय थाना / चौकी / डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस सहायता प्राप्त करें।
4. विगत वर्षो में भी मंकीमैन, चोटी कटवा एवं मुहँनोचवा गैंग की अफवाहें फैली थी, जो समय के साथ साथ स्वयं समाप्त हो गई और अन्ततः असत्य एवं निर्मूल साबित हुई।
5. यह भी स्पष्ट है कि अब तक जनपद के किसी भी थाना एवं चौकी पर बच्चा चोरी होने संबन्धी कोई सूचना पंजीकृत नही हुई है। अतः यह सभी अफवाहें भ्रामक एवं निराधार है। इसलिए इस पर ध्यान न दिया जाये और सभी लोग समाज के जिम्मेदार नागरिक होने का अपना फर्ज निभाते हुये ऐसी अफवाहों को फैलने से रोकें ।
6. किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर बिना उसके सत्यापित अथवा प्रमाणित हुये उस पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.