Maharajganj

मनबढ़ों ने झोपड़ी पर में लगाई आग, जलकर राख

हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज

● आरोपियों ने आधी रात में घटना को अंजाम देने के बाद हो गए फरार, घटना के बाद से पूरी रात क्षेत्र में मची रही दहशत

स्थानीय थाना क्षेत्र के बैठवलिया गांव में मंगलवार को कुछ मनबढ़ों ने एक शख्स की झोपड़ी के आशियाने पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। अचानक झोपड़ी से आग की लपटे देख जब तक पीड़ित शख्स आशियाने से बाहर निकल शोर शराबा मचाता। तब तक आरोपी मौके से भाग निकले। आशियाने पर पेट्रोल डालने की वजह से आग की लपटे इतनी भयावह थी, की लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही आग झोपड़ी को जलाकर राख कर दिया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी आ पहुंची। जहां पर पुलिस घटना की जायजा लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वही इस मामले में बुधवार को पीड़ित शख्स बहुआर पुलिस चौकी पहुंच कर तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। बैठवलिया गांव निवासी पीड़ित तफजुल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है, की गांव के पूरब दिशा से खड्डा नहर गुजरी है। उक्त नहर पटरी की पूरब सड़क के किनारे वह झोपड़ी के आशियाना बनाकर मवेशी पाल रखे थे। हर रोज की तरह मंगलवार को भी रात में भोजन करने के बाद आशियाने में पशुओं को बांधकर सो गए। इसी बीच आधी रात में आशियाने से अचानक आग की लपटे निकलने लगी। बिस्तर छोड़ बाहर निकले, तो देखा की कुछ मनबढ़ आशियाने पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाकर भाग निकले है। जबकि घटना को अंजाम देने वाले मनबढ़ पेट्रोल की शीशी मौके पर छोड़ रखे थे। घटना के बाद से वही काफी डरे और सहमे हुए है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की आग लगने की उन्हे जानकारी मिली है। आग से कोई जनहानि नही हुआ है। क्योंकि झोपड़ी में रहने वाला शख्स काफी चौकन्ना था। आग लगने का कारण सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!