Maharajganj

मदरसा दारुल उलूम गौसिया के प्रबंधक बने सैयद अबरार और सेक्रेटरी पद पर निर्वाचित हुए महबूब आलम.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ नन्हे सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद ने दी बधाई.

नौतनवां तहसील क्षेत्र के गांव बैरवा बनकटवा में संचालित मदरसा दारुल उलूम गौसिया में पिछले कई वर्षों से चल रहा प्रबंधन समिति का विवाद गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी गोरखपुर में चुनाव प्रक्रिया के बाद समाप्त हो गया। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

सहायक रजिस्ट्रार अजय कुमार शाही के नेतृत्व में प्रबंध समिति द्वारा कराए गए चुनाव में प्रबंधक सैयद अबरार अहमद एवं सेक्रेटरी महबूब आलम को सदस्यों द्वारा दिए गए वोट के बाद निर्वाचित किया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

मतदान के दौरान सैयद इस्तिफा हुसैन, खजांची गुलाम सरवर को निर्वाचित किया गया जबकि नायब सेक्रेटरी मकसूद आलम एवं मोहासिब के पद पर सगीर आलम निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद वारसी ने कहा कि मदरसों की जिम्मेदारियां बहुत बड़ी है।

नन्हे-मुन्ने बच्चों के भविष्य दांव पर लगे रहते हैं। उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने और उच्च शिक्षा दिलाने में अपने अहम योगदान देने की गुजारिश भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार मदरसों को भी इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है।

इस दौरान शब्बीर खान, जितेंद्र गौतम ,समीर त्रिपाठी, नन्हे सिंह, सैयद अफजाल, सैयद बिलाल, इम्तियाज अहमद, सैयद शमशाद, मोहम्मद रफीक ,ऋषि जायसवाल, सीजू प्रधान, महबूब खान ,असलम खान, हैदर अली ,समसुल खान एवं गुलाम जिलानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!