Maharajganj

मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी दर्जनों लोग घायल

हिन्दमोर्चा न्यूज़ परतावल/महराजगंज

● मजदूर से मरीज़ में हुए तब्दील

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा लाला के पास तेज रफ़्तार में महराजगंज की ओर से गोरखपुर के तरफ़ जा रही पिकअप अनियन्त्रित होकर पलट गई जिसमें पिकअप सवार मजदूरों की स्थिति मरीज़ में तब्दील हो गयी घटना की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवाँ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच तत्काल राहत बचाव करते हुए मरीजों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर पहुंचाया गया जहा उनका इलाज शुरू कर दिया गया लगभग दर्जनों लोगों को काफ़ी गंभीर चोटें आई जिसमें
जीतइ पुत्र रामअवतार उम्र 50 वर्ष ग्राम पंचायत बसहिया बुजुर्ग, राजेश पुत्र छोटेलाल उम्र 32 वर्ष, मिथुन पुत्र अमरजीत उम्र 28 वर्ष ग्राम पंचायत पचदेउरी को मेडिकल कालेज गोरखपुर, अमरजीत पुत्र मिश्री उम्र 32 वर्ष ग्राम पंचायत पकडी सिसवा विकास खंड घुघुली को जिला अस्पताल महराजगंज में रेफर किया गया जिसमें राजेश पुत्र रघु उम्र 35 ग्राम पंचायत लखीमा, राजेन्द्र पुत्र जगइ उम्र 45, सुनील पुत्र जगइ उम्र 42 ग्राम पंचायत बसवार, ईश्वर मौर्या पुत्र चंद्रपत उम्र 55 ग्राम पंचायत बसहिया बुजुर्ग अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों का हुजूम लगा हुआ था और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मार्ग दुर्घटना की सूचना पाकर भाजपा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर परिजनों को ढाढस बढ़ाया साथ ही मरीजों का हाल जाना अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर राजेश द्विवेदी को आदेशित किया कि किसी प्रकार की मरीजों के साथ चूक नहीं होनी चाहिए मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हियुवा नेता अशोक यादव, राजन वर्मा, छविनाथ मद्देशिया, अभय पटेल व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!