Maharajganj

भूंसा मशीन के चिंगारी से सौ एकड़ फ़सल जलकर राख.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

  • तीन गांवों के सवा सौ किसानों की सौ एकड़ फ़सल जलकर राख.
  • ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर से गेहूं फसल को जोतकर आग पर पाया काबू.

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत राजधानी में टैक्टर से निकली चिंगारी से दर्जनों किसानों के गेंहू की फसल आग के चपेट में आ गया। जिससें दर्जनों किसानों की फसल राख में बदल गया।

गुरूवार को दोपहर में तेज धूप में खड़ी फसल में आग लगने से राजधानी, सिंहपुर थरौली व सिसवनिया विशुन के किसान अमन शुक्ला, जयकरन, रामपूजन, दयाशंकर, अनिल, झिनक, मुसाई, केशलाल, ब्रह्मदेव सहित दर्जनों किसानों के गेहू की खड़ी फसलों में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।जिससे किसानों के अपेक्षाओं पर आग ने पानी फेर दिया।वही किसान जली खेत को देखकर सीना पीटतें हुए दहाड़ लगा रहे थे। सिसवनिया विशुन के किसानों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेक्टर से खड़ी फसल को जोतकर किसी तरह से आग बुझाने में सफलता पाई तब तक काफी देर हो गया था।घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के लोग जांच कर विधिक कार्यवायी में जुट गए है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!