Maharajganj

भीषण आंधी तूफान बारिश ने मचाई तबाही तापमान में गिरावट

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● पेड़ तार और खंभे टूटने से बिजली आपूर्ति रही ठप
● आँधी तूफान व बारिश ने 43° सेल्सियस तापमान को 33° सेल्सियस में बदला

गुरुवार की शाम करीब 6 बजे आई तेज धूल भरी आंधी एक बार फिर तबाही लेकर आई। तेज रफ्तार से आई धूलभरी आंधी से लक्ष्मीपुर क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ गिर गए। गांवों में छप्पर और टीन शेड उड़ गए। पोल और तार टूटने से गायब हुई बिजली ग्रामीण इलाके में कहीं-कहीं पर पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही। आंधी के साथ हुई हल्की बारिश के साथ छोटे छोटे बर्फ के टुकड़े भी गिरने से मौसम में तरावट आ गई है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इससे गर्मी से राहत मिली है।
पिछले कई दिनों से कड़ी धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। अचानक गुरुवार शाम से ही बादल छाने लगे। शाम करीब 6 बजे तेज आंधी आई और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। रात भर बादल छाए रहे इससे धरती भले ही तर न हुई हो मौसम में तरावट जरूर आ गई।

हिन्दमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!