Maharajganj

भारत नेपाल सीमा से प्याज, चीनी सहित तस्करी का सामान बरामद

हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज

भारत नेपाल सीमा पर मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार जगहों से तस्करी की प्याज, चावल, चीनी और सीमेंट बरामद की है। टीम बरामद सामान को कब्जे में लेकर निचलौल और नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।
निचलौल कस्टम अधीक्षक रविंद्र तिवारी ने कहा की सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने भारत नेपाल सीमा पर स्तंभ संख्या 516/22 से सटे रधुनाथपुर गांव के पास से घेराबंदी कर भारत से नेपाल भेजी जा रही 12 बोरी प्याज और दो बोरी चीनी के साथ ही तीन साइकिल भी बरामद कर लिया। इसी तरह सीमा के स्तंभ संख्या 503/8 से सटे लक्ष्मीपुर गांव के पास से घेराबंदी कर भारत से नेपाल भेजी जा रही 6 बोरी यूरिया खाद और 6 बोरी चावल के साथ ही दो बाइक तथा एक साइकिल बरामद कर लिया। जबकि भारत नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 502/7 से सटे शीतलापुर गांव के पास से चार बोरी नेपाली सीमेंट के साथ ही एक बाइक बरामद कर लिया। वही सीमा के स्तंभ संख्या 506/11 से सटे गांव टडहवा के पास से 6 बोरी चावल के साथ ही दो साइकिल भी बरामद कर लिया। बरामद सभी सामानों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम—

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!