Maharajganj

भारतीय रुपए के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां.

सोनौली पुलिस ने चेकिंग व गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा के श्याम काट बागीचे  के पास चेकिंग व गश्त के दौरान चार पहिया वाहन में रखे झोले से भारतीय रुपए बरामद कर अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।

सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ  द्वारा भारत- नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की रोकथाम पर अंकुश लगाने के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह के अगुवाई में उ0 नि0 अंकित सिंह चौ०प्र०)

सोनौली मय हमराह हे.कान्स्टेबल उपेन्द्र कुमार शाह, हेड कान्स्टेबल अक्षय कुमार कान्स्टेबल मनीष कुमार सिंह, कान्स्टेबल मनीष सिंह के द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत रोकथाम जुर्म जरायम / चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति से घटना स्थल- श्यामकाट बगिया से 2 नफर अभियुक्त गोविन्द मौर्या  निवासी  दरगहिया मौर्या टोला मीना थापा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर,  संदीप गौड़ निवासी दतरंगवा थाना तेतरी बाजार जनपद सिद्धार्थ नगर को झोले में रखे कुल 440000/- भारतीय रूपये मय एक अदद स्विफ्ट डिजायर न0- UP16AR8344 के साथ पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां रवाना किया गया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!