भारतीय किसान यूनियन ने नौतनवां ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा बीडीओ को ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन ने नौतनवां ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा बीडीओ को ज्ञापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंप कर बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय से मांग पूरी करने की अपील किया.
- ब्लाक अध्यक्ष श्रीराम साहनी ने कहा कार्यकर्ताओं को सम्मान नही मिलेगा तो होगी आर पार की लडा़ई.
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ( अराज नैतिक) के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी, ब्लाक अध्यक्ष श्रीराम साहनी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें विरोध प्रदर्शन के बाद बीडीओ अमरनाथ यादव को तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंप कर मांग पूरी करने की अपील की गई।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी के नेतृत्व में सोमवार को रतनपुर ब्लाक परिसर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर वृद्धा, विधवा,विकलांग पेंशन, पात्र ब्यक्तियों की जांच कर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय का लाभ, किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का सम्मान सहित तीन मांग पत्र को विरोध प्रदर्शन करने के बाद बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय को सौंप कर मांग पूरा करने की अपील किया है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष प्रेम शंकर पाण्डेय,
ब्लाक अध्यक्ष श्रीराम साहनी, जगदीश नरायण, नन्दलाल, गोवर्धन पाण्डेय, परशुराम, सरस्वती, कपिलदेव साहनी, केदार, ओमप्रकाश मौर्य सहित तमाम महिला पुरूष कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा संवाददाता विकास साहनी की रिपोर्ट.