भाई के खाते में रुपया ट्रांसफर करवाने का सीएससी संचालक ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप.
-
भाई के खाते में रुपया ट्रांसफर करवाने का सीएससी संचालक ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप.
-
ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुख्यमंत्री और जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगिना निवासी शिवेन्द्र कुमार यादव पुत्र चन्द्र भान यादव जो रतनपुर स्थित मिश्रौलिया चौराहें पर बडौदा यूपी बैक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते है। अपने शिकायती पत्र में पीडित ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक शिवेन्द्र यादव ने लिखा है कि घटना बीते 7 सितंबर की है।
मै अपने केन्द्र पर एक स्टाप के साथ बैठा था। उसी दौरान ब्लाक क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत निवासी ग्राम प्रधान आये और कहे की मेरे भाई के खोरिया स्थित एसबीआई शाखा के खाते में बीस हजार रुपये भेज दीजिए हम प्राथी उसके कहने पर उसके भाई के खाते में बीस हजार रुपए भेज दिया। उसके बाद ग्राम प्रधान ने कहा कि भैया हम अपना रुपया ब्लाक में भूल गया हूँ। मैं अभी तुरन्त रुपया लेकर आ रहा हूँ।
लेकिन उसी दिन से ग्राम प्रधान ना तो मेरा पैसा दिये। और ना ही मेरे ग्राहक सेवा केन्द्र पर आज तक आये और फोन करने पर कहते है कि मैं वर्तमान ग्राम प्रधान हूँ। नही दूगा तुम क्या कर लोगे पीडित शिवेन्द्र ने धोखाधड़ी करने वाले ग्राम प्रधान पर कानूनी कार्यवाही करने के साथ साथ उससे रुपया दिलवाने की मांग किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.