भगवानपुर में सामुदायिक शौचालय का ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशया ने किया शुभारंभ
भगवानपुर में सामुदायिक शौचालय का ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशया ने किया शुभारंभ.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- सामुदायिक शौचालय निर्माण से स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को पूरा किया जा रहा है।
- भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया ने कहा विकास में अग्रणी रहेगा भगवानपुर बाजार.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने गुरुवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि गांव में बनने वाला सामुदायिक शौचालय स्वच्छता का प्रतीक है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को अत्यधिक सुविधाओं से परिपूर्ण करने के संकल्प के तहत गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा रही है।
सामुदायिक शौचालय के उद्घाटन के बाद शौचालय की देखरेख के लिए ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया व ग्राम पंचायत सचिव योगेश मद्धेशिया ने गांव के जागृति महिला समूह को हैंड ओवर कर कार्य का शुभारंभ किया। इससे गांव के महिलाओं व पुरुषों को खुले में शौच करने से मुक्ति मिलेगी। ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया ने भी खुले में शौच नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।
भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवानपुर बाजार विकास में अग्रणी रहेगा। सड़क,नाली, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय,सामुदायिक शौचालय आदि निर्माण से सुसज्जित किया जा रहा है।
इस मौके पर दयानन्द मिश्र, समाजसेवी गिरजाशंकर पाण्डेय,प्रधान प्रति निधि बड़हरा विजय मद्धेशिया, बीडीसी कैलाशी देवी, शोभा कुमारी, तूफानी शर्मा,आचार्य पण्डित माधव तिवारी, दिलीप पाण्डेय,अजय मोदनवाल, रोहित मौर्य, इंदल तिवारी राजाराम भारती, धनपत यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.