Maharajganj
भगवानपुर चौकी इंचार्ज ने किया पांच बोरी यूरिया खाद बरामद
भगवानपुर चौकी इंचार्ज ने किया पांच बोरी यूरिया खाद बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- भगवानपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह ने तस्करों पर नकेल कसने के लिए बनाई रणनीति
- भगवानपुर चौकी के कांस्टेबल कर रहे भूपेन्द्र सिंह का सहयोग.
- नेपाल सीमा से आसान नही होगा तस्करों की राह.
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर नेपाल सीमा से सटे रघुनाथपुर से सोमवार की सुबह सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह के निर्देशन में भगवानपुर चौकी के उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह हमराह महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार, कविन्द्र प्रसाद ने गस्त के दौरान तस्करी की पांच बोरी यूरिया व इस्तेमाल की गई तीन साईकिल बरामद किया है। पुलिस को देख तस्कर खाद व साईकिल छोड़कर भागने में कामयाब रहे।
भगवानपुर इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बरामद की गई पांच बोरी यूरिया व तीन साईकिल को कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.