भगवानपुर एसएसबी जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान बरामद किया तस्करी का सामान.
भगवानपुर एसएसबी जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान बरामद किया तस्करी का सामान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- वीओपी इन्चार्ज राजकुमार गोड़ के नेतृत्व में जवानों ने चलाया अभियान .
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा जसवल के पास से शुक्रवार की सुबह भगवानपुर वीओपी के एसएसबी जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान तस्करी की धान,गेहूं चावल, यूरिया के साथ दो तस्करों को हिरासत मे लेकर कार्रवाई के बाद कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है।
भगवानपुर वीओपी इन्चार्ज राजकुमार गोड़ के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह एसएसबी जवान नेपाल सीमा से सटे जसवल के पास पीलर संख्या 516/22 पर पेट्रोलिंग कर रहे थे जहां से तस्करी का 3 बोरी धान, 9 बोरी गेहूं, 5 बोरी चावल, 18 बोरी यूरिया खाद, 3 मोटरसाइकिल, 1 साईकिल को बरामद किया और तस्करों को दौडा़कर पकड़ लिया। पकडे़ गए युवक ने अपना परिचय राकेश 38 पुत्र जयराम निवासी नौतनवां थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत दुर्गापुर, अजय कुमार 32 पुत्र रामचन्द्र निवासी परसामलिक थानाक्षेत्र ग्राम पंचायत जमुहानी बताया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.