Maharajganj

ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • प्रथम बैच में 90 शिक्षकों व नोडल शिक्षकों ने प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग.
  • वीईओ आनन्द कुमार मिश्र व एआरपी अभिषेक पाण्डेय ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ.

शिक्षा की मुख्यधारा बच्चों को जोड़ने के लिए नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी पर बुधवार को ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। वीईओ आनन्द कुमार मिश्र व एआरपी अभिषेक पाण्डेय ने प्रथम बैच के कार्यशाला का शुभारंभ किया।
पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक के छात्र छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडने के लिए रतनपुर बीआरसी पर ब्लाक स्तरीय टीएलएम निर्माण के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया.जिसमें 90 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान वीईओ आनन्द कुमार मिश्र, एआरपी अभिषेक पाण्डेय, प्रशिक्षक अजय कुमार सिंह, कमलानन शुक्ल, शशांक शेखर तिवारी, शैलेन्द्र नायक, अभिषेक रमन, राकेश तिवारी, अभिषेक मिश्र, शिक्षक अरूण कुमार, अमरनाथ यादव, मनीष, सुर्यान्सु, विजय, अनिल, विनीत, अमित, हरी त्रिपाठी, अमरजीत आर्य, अनिल, विभा शुक्ला, संध्या शुक्ला, अरविन्द, अरविन्द सिंह, केशव, किशोर, शौरभ, चन्द्रशेखर सिंह, शशिकांत, प्रभात कुमार, बेदवती, मंजू शर्मा, नरेंद्र कुमार, पंकज, सुनील, अजय कुमार बरनवाल, मनोरमा, विक्रम, संगीता,अमित,प्रदीप, प्रदीप पटेल, आराधना, अनिल पाल, राहुल दूवे, आशुतोष दिक्षित, मनीष, निरंजन, अभिजीत, अजय, अनूप, अनुपम, उमेश, अनुराग, धनप्रिया, पुष्पावती,सुनील, जलज, मनोज, बीआरसी आपरेटर यशवन्त चौधरी, शिवम कुमार, नरीन्द्र चौधरी, सुजीत चौधरी, अलोक कुमार सहित तमाम शिक्षक व नोडल शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!