Maharajganj

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के जेड एम ने पीपीपी मोड़ पर बन रहे मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के जेड एम ने पीपीपी मोड़ पर बन रहे मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • प्रदेश सरकार ने 16 जनपदों में पीपीपी मोड़ पर मेडिकल कॉलेज स्थापना का किया था शुभारंभ.
  • मेरे जीवन का ड्रीम प्रोजेक्ट जनपद महराजगंज के जनमानस को समर्पित है.विनय कुमार,
  • केएमसी के चेयरमैन ने बताया कि सरकार के इस दूरगामी योजना से अस्पताल में 22 नए विभाग एवं चिकित्सकों की तैनाती समय रहते कर ली जाएगी.
  • निर्धारित समय में ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे, 2024 सत्र में 150 सीटों पर होगी एमबीबीएस की पढ़ाई. पवन शर्मा,

असेवित जनपद महराजगंज में प्रधान मंत्री के विशेष योजना में शामिल पीपीपी मोड़ पर बन रहे मेडिकल कालेज का बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ज़ोनल हेड आदित्य प्रकाश एवं क्रेडिट हेड शाबिर ने निरीक्षण किया ।बता दें गत सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार ने सोलह जनपदों में पीपीपी मोड़ पर मेडिकल कालेज स्थापना का परियोजना का शुभारंभ किया था जिसके प्रथम चरण में संभल व महराजगंज का कंसेशनल एग्रीमेंट हस्तांतरित हुआ था ।जनपद महराजगंज में केएमसी मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य बहुत ही तेज़ी से रास्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मापदंडों के अनुरूप चल रहा है जिसका निरीक्षण बैंक ऑफ़ महरास्ट्र द्वारा किया गया ।स्टेट हेड आदित्य प्रकाश ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा कि देख कर ख़ुशी हो रही है कि जनपद महराजगंज में इतना बड़ा परियोजना के एम सी अस्पताल द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बैंक की अग्रणी भूमिका अस्पताल बनने से लेकर आगे भी रहेगा. उन्होंने ने कहा की बैंक द्वारा एमएसएमई संस्थाओं को आर्थिक रूप से सहयोग करना माननीय प्रधानमंत्री के योजनाओं में शामिल है जिस तर्ज़ पर बैंक महराजगंज में पीपीपी मोड़ पर सरकार के साथ अग्रणी भूमिका में है।इस परियोजना के पूर्ण होते ही जनपद में उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन सामान्य भी ले सकेगें।क्रेडिट हेड शाबिर ने मेडिकल कालेज के प्रबंधन की इस उपलब्धि के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।मेडिकल कालेज के मुख्य वित्त अधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि के एम सी में मानक के अनुरूप निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है निर्धारित समय में ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लियें जाएँगे जिससें 2024 सत्र में 150 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई हो सकेगी।निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के चेयरमैन विनय कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार के दिशा निर्देशो के क्रम में निर्माण कार्य चल रहा है जिसका तिमाही अवलोकन माननीय मुख्यमंत्री जी एवं चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया जा रहा है ।सरकार के इस दूरगामी योजना से के एम
सी अस्पताल में अब नये 22 विभाग एवं चिकित्सकों की तैनाती नीयत अवधि में कर ली जाएगी । उच्चीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जब जनमानस उठाएगी तब मेडिकल कालेज बनाने का लक्ष्य पूर्ण हो जाएगा। मेरे जीवन का ड्रीम प्रोजेक्ट जनपद महराजगंज के जनमानस को समर्पित है व भविष्य में भी जनपद महराजगंज में परियोजनाओं को लाने का प्रयास करूँगा ताकि किसी भी क्षेत्र में जनपद अविकसित ना रहे ।निरीक्षण के दौरान ब्रांच हेड कीर्ति कुमार ,जीतू मेघवाल ,डा देव चंद्रा, विशाल कुमार ,दिनेश एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!