बस व मोटरसाइकिल की टक़्कर में छात्र की मौत.
-
बस व मोटरसाइकिल की टक़्कर में छात्र की मौत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
मिठौरा।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के रामपुरमीर चौराहें के पास शुक्रवार की सुबह बस व मोटरसाइकिल में जोरदार टक़्कर हो गई। जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से निजी वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई।
मिली जानकरी के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम परसामीर के अम्बुज पुत्र राजू व शुभम पुत्र अशोक शुक्रवार की सुबह आठ बजे मोटरसाइकिल से अपने घर से महराजगंज स्थित एक विद्यालय में पढ़ने जा रहें थे। दोनों रामपुरमीर चौराहें के समीप पहुंचे थे कि उसी दौरान महराजगंज की तरफ से आ रही प्राइवेट बस से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई।
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से दोनों छात्रों को महराजगंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान अम्बुज की मौत हो गई। छात्र के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जिससे घर में मातम छा गया और परिजन चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे। अम्बुज की मौत से पूरे गांव के लोग मृतक के घर जुटना शुरू हो गये। पिता राजू माता वंदना सहित सभी रिश्तेदारों एवं मित्रों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया:
थानाध्यक्ष मनीषा सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.