बरगदवां पुलिस ने जुआ खेल रहें तीन जुआरियों को पकडा़, नगदी व तास की गड्डी बरामद.

-
बरगदवां पुलिस ने जुआ खेल रहें तीन जुआरियों को पकडा़, नगदी व तास की गड्डी बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
बरगदवा पुलिस ने रविवार को जूआ खेल रहे तीन जुआरियों को ताश के पत्ते व कुछ नगदी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना के आधार पर उप निरिक्षक जयहिंद भारती,हेड कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल रोशन खरवार ने जुआ खेल रहें तीन जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया और संबंधित धाराओं में केश दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। जुआरियों के पास से तलाशी के दौरान मौके से 52 ताश के पत्ते व 450 रुपये बरामद किया गया और तलाशी के दौरान 570 रुपया बरामद हुआ।
पुलिसिया पूछताछ में जुआरियों की पहचान राकेश वर्मा पुत्र बिहारी वर्मा निवासी ग्राम बेलहिया टोला खजहिया, विजय प्रजापति पुत्र सुरेंद्र प्रजापति, बेलहिया टोला खजहिया एवं मुकेश प्रजापति पुत्र नित्यानन्द प्रजापति निवासी ग्राम उपरोक्त टोला खजहिया के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जुआ खेलते समय तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है, और जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगें की कार्रवाही की जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.