बजबजाती नालियां बनीं कबीर नगर वार्ड की पहचान
हिन्दमोर्चा न्यूज़ सिसवा बाजार/महराजगंज
सिसवा नगरपालिका के कबीरनगर कोठीभार वार्ड संख्या 15 में बजबजाती नालियां और गंदगी पहचान बन गई हैं। और इस दिशा में जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसके चलते वार्डवासियों को जलनिकासी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कबीरनगर वार्ड कोठीभार में कुछ गलियों में नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है तो कहीं कहीं गंदगी के चलते नालियां जाम हो गई हैं। गंदगी से पटी बजबजाती नालियों के सड़ांध से वार्ड के लोगों का जीना दूभर हो गया है। वार्ड के चंद्रशेखर मद्धेशिया, दयानंद, अमित कसौधन, दीपक जायसवाल, फ़िरोज़ खान आदि का कहना है कि वार्ड में काफी दिनों से नालियों की सफाई नहीं हो रही हैं। और तो और वार्ड सभासद के घर के बगल में ही नाली गंदगी से पटी पड़ी है। इस बावत जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
—
सभासद ने कहा
वार्ड के सभासद अनूप मद्धेशिया का कहना है कि विगत दिनों बारिश के चलते नालियां जाम हो गई थीं। नालियों की सफाई का काम शुरू करा दिया गया है।
—
क्या कहते हैं ईओ
अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि वार्ड में सफाई कराई जा रही थी। इस बीच आंधी पानी के कारण कुछ नालियां फिर से जाम हो गई हैं। इस समय बड़े नालियों की सफाई का कार्य चल रहा है। इसके बाद शीघ्र ही इस वार्ड में भी सफाई कराई जाएगी।