प्रमुख प्रतिनिधि ने प्लम्बर प्रशिक्षणार्थियों में वितरित किया प्रमाण पत्र व कीट
प्रमुख प्रतिनिधि ने प्लम्बर प्रशिक्षणार्थियों में वितरित किया प्रमाण पत्र व कीट.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
- 1248 तकनीकी क्रमिकों को प्रशिक्षण देकर किया जा रहा हुनरमंद.
- जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ.
जल जीवन मिशन के तहत साइबर एकेडमी के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में गुरुवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय ने किया।
पलम्बर के 110 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण जिला प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, जिला समन्वयक महेन्द्र कुमार निषाद, प्रशिक्षक रत्नेश, संजय सिंह, कमरूलहसन आदि ने राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन विभाग के तहत ग्राम पंचायतों में नामित तकनीकी क्रमिकों को प्लम्बर संवधी टिप्स को साझा किया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पाण्डेय प्लम्बर व्यवसाय में प्रशिक्षणार्थियों को कीट व प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि सरकार युवा बेरोजगार हाथों को हुनरमंद कर स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए स्वालम्बी बना रही है। इसी क्रम में यह प्रशिक्षण 6 शिफ्टों में 1248 तकनीकी क्रमिकों को दिया जाएगा जैसे, प्लम्बर, पम्प आपरेटर, फीटर, इलेकेट्रिशन, मोटर मकैनिक, राज्य मिस्त्री शामिल हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.