प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध धोखे और ठगी का मुकदमा दर्ज
-
प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध धोखे और ठगी का मुकदमा दर्ज.
-
पाटेश्वरी सहित 10 लोगों पर 419,420,406व 506 के तहत मुकदमा दर्ज.
-
एक एकड़ 14 डिसमिल जमीन धोखे से लिखवाने का मामला.
-
पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा.
महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत उर्फ खजुरहटा के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी सहित दस लोगों पर स्थानीय थाना पुरन्दरपुर में धारा 419, 420, 406, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त मुकदमा धोखे और साजिश के तहत जमीन लिखवाने को लेकर विक्रेता को गुमराह कर फर्जी तरीके से कैथवलिया सर्वजीत उर्फ खजुरहटा प्रधान प्रतिनिधि के सहयोग से जमीन को लिखवाया गया।
उक्त मामले में पुलिस ने पीड़ित के लिखित तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश जारी कर दिया है। बताते चले पीड़ित कृष्णमुरारी पुत्र त्रियोगी नारायण द्वारा अपने लिखित तहरीर में यह बताया है की क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत के प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी पुत्र भगवान दास के सह पर 1 एकड़ 14 डिसमिल पैतृक जमीन धोखे से लिखवाया गया है। जिसमें कुल दस लोग शामिल है।
पीड़ित ने आगे बताया की ये लोग भूमाफिया, सरपरस्ती किस्म के लोग है। सभी ने मिलकर 13 मार्च 2023 को उनके साथ एक कम्पटपूर्ण साजिश कर के बहुत बड़ा जालसाजी किया है। इस क्रम में पुलिस द्वारा लिखित तहरीर के अनुसार नामजद मुकदमा अपराध संख्या, 0243 भादवि 1860, धारा 419, 420, 406, 506, के तहत रामबचन पुत्र अवधनाथ, अंगद पासवान पुत्र रामबचन, प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी पुत्र भगवानदास, निवासी कैथवालिया सर्वजीत,उर्फ खजुराहटा, दीनानाथ पुत्र महेंदर, पन्नेलाल पुत्र असर्फी निवासी गोकुलपुर, बबलू यादव पुत्र अज्ञात निवासी महुआ सर्वजीत, धर्मेंद्र मद्धेशिया, निवासी समरधीरा, थाना पुरन्दरपुर अनीता पत्नी श्रीराम, श्रीराम पुत्र अज्ञात निवासीगण महावन खोर थाना कम्पियरगंज के विरुद्ध उपरोक्त मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों की तलाश सुरू कर दिया गया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:
इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है की पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच के उपरांत में दोषियों को जेल भेजेंगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.