प्रधानमंत्री आवास की चाभी मिलते ही लाभार्थियों में दौडी़ खुशी की लहर.
-
प्रधानमंत्री आवास की चाभी मिलते ही लाभार्थियों में दौडी़ खुशी की लहर.
-
नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने पात्रों में वितरण किया प्रधानमंत्री आवास की चाभी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: शासन के निर्देश पर नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के निपनियां, सेखुआनी,विषखोप,महदेइयां, भगवानपुर, अहिरौली, शिवपुरी,लुठहवां, जमुहानी, हनुमान गढ़िया, रतनपुर, जारा सहित ब्लाक के 97 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु ग्राम प्रधानों द्वारा चाबी का वितरण किया गया। तथा आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड तथा प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित कर लोगों को सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास का फीता काटकर उद्घाटन करने के साथ ही लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता देवी, सुशीला यादव, गणेश मद्धेशिया, नुरुल्लाह खान, जितेंद्र कुमार वर्मा,प्रतिनिधि बच्चू सिंह, बैजनाथ यादव, ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक, रोजगार सेवक सहित अधिक संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.