Maharajganj

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पति,सास व ननद पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदमा

हिंदमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरी टोला श्रीनगर में 1 अगस्त की शाम करीब तीन बजे दिलीप उर्फ मोनू दूबे की 24 वर्षीय नव विवाहिता पत्नी रंजना पाण्डेय का शव संदिग्धावस्था में उसके कमरे मे ही बेड पर मिला था। जिसमें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जांच पडताल के लिए उसी दिन घटनास्थल पर फारेन्सिक टीम लगा दी गई थी। शक के आधार पर पति को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ मे जुटी हुई थी। उधर मृतका के पिता ने पति,सास, ननद पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार की शाम को मृतका रंजना पाण्डेय के पिता जयहिंद पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने पति दिलीप दूबे,सास पुष्पा देवी , ननद कंचन के ऊपर दहेज हत्या का मुकदमा धारा 85, 80 (2) बीएन एस,3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!