Maharajganj

पोल्ट्री फार्म से उठ रहे दुर्गध से गांव के लोगों का जीना दूभर

हिन्दमोर्चा न्यूज़ बृजमनगंज/महराजगंज

● पिपराहना गांव के सटे है पोल्ट्री फार्म

● मरी हुई मुर्गियों को गांव के बाहर फेंकने से उठ रही दुर्गंध

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सौरहा ग्राम सभा के पिपरहना टोले से महज सौ मीटर दूर स्थित पोल्ट्री फार्म से उठ रहे दुर्गध से गांव के लोगों का जीना दूभर हो गया है। पोल्ट्री फार्म से निकला कचरा, मरी हुई मुर्गियों को इधर उधर फेंक देने से स्थिति और खराब हो गई है साथ ही गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। गांव के दिलीप गुप्ता, शिव बुझारत राहुल यादव, राजाराम, बबलू प्रजापति, राजदेव विश्वकर्मा, टांशू कन्नौजिया, अग्रहरी,मदन यादव ने बताया कि जब से पोल्ट्री फार्म खुला है तब से गांव में दुर्गंध व मक्खियों का प्रकोप बढ़ गई है।करीब एक साल पहले गांव के एक व्यक्ति ने गांव से सटे मुर्गी फार्म स्थापित किया है। बीते तीन चार दिन से हो रही भीषण बरसात में पोल्ट्री फार्म में दर्जनों की संख्या में मुर्गे – मुर्गियां मर गए जिसे गांव के पास ही फेक दिया गया है।बारिश खत्म होने के बाद तेज धूप में मरे हुए मुर्गे- मुर्गियों से असहनीय दुर्गंध उठ रहा है।फार्म मालिक से शिकायत करने पर मनमानी कर रहा है। गांव में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!