Maharajganj

पोर्टल पर समय से सही सूचना फीड करें डाटा हैंडलर्स -सीएमओ

पोर्टल पर समय से सही सूचना फीड करें डाटा हैंडलर्स -सीएमओ

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बेहतरी के लिए दक्ष किए गए डाटा हैंडलर्स.
  • जिला संयुक्त चिकित्सालय के सभागार में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला.

महराजगंज स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनटेटिव ( चाईं) संस्था के सहयोग से प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बेहतर करने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीना वर्मा ने कहा कि सभी डाटा हैंडलर प्रसव, टीकाकरण और बच्चों से सम्बंधित सही-सही सूचना हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम ( एचएमआईएस) पर समय से फीड करें, ताकि डाटा की सटीकता और गुणवत्ता बनी रहे। इससे कार्यक्रमों की समीक्षा करने में काफी सहूलियत मिलेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डाॅ.आई ए अंसारी ने कहा कि एचआईएमएस पोर्टल पर जब सही-सही सूचनाएं समय से फीड की जाएंगी तो न केवल जनपद, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर से समीक्षा करने में आसानी होगी बल्कि कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाया जा सकेगा। इस काम में समय समय पर चाईं संस्था से सहयोग मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर यदि किसी ब्लाॅक में नियमित टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं मिलेगी तो वहां पर शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण कराने के लिए अतिरिक्त सत्र लगाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे जन समुदाय लाभान्वित होगा।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डाॅ.नीरज कन्नौजिया ने कहा कि डाटा के आधार पर ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की जाती है और आगे की योजना बनाई जाती है। इस लिए डाटा फीड करते समय उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
चाईं संस्था के क्लस्टर लीड दिलीप गोविंद राव तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष मिश्रा ने नियमित टीकाकरण से सम्बंधित सही-सही डाटा फीड करने की जानकारी विस्तार से दिया। चाईं के दोनों प्रतिनिधियों ने डाटा हैंडलर्स का प्रश्नोत्तरी के जरिए क्षमता वर्धन किया।
कार्यशाला में यूनिसेफ के डीएमसी अनिल कुमार तोमर , यूएनडीपी के वीसीसीएम नागेन्द्र पांडेय ने वैक्सीन और टीकाकरण के डाटा में अंतर और क्षति से सम्बंधित व डाटा फीड करने का तरीका बताया। कार्यशाला में धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार गुप्ता, आकाश निगम, मनीष निगम, अनवर हुसेन, अमरजीत, देवेन्द्र कुमार, संदीप श्रीवास्तव और संदीप पटेल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

डेटा फीडिंग में होगी आसानी.

सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाटा हैंडलर धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता( 42 ) ने बताया कि एचआईएमएस पोर्टल पर सही तरीके से डाटा फीड करने की जानकारी मिली। इस प्रशिक्षण से गुणवत्तापूर्ण डाटा फीड करने में आसानी होगी। सही तरीके से डाटा फीडिंग से पात्र बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण हो सकेगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण से मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!