Maharajganj

पुलिसवालों की होली

हिन्द मोर्चा न्यूज़ टीम, महराजगंज/लक्ष्मीपुर

फिजा में अबीर-गुलाल उड़ेंगे रंगों की मस्ती छायेगी श्याम की बंशी सुनके हुरियाई राधा शर्मायेगी प्यार भरे इस मौसम में हम बिना रंगे रंग जाएंगे तुम होली का पर्व मनाना हम सड़कों पे गश्त लगायेंगे।
छोटी-मोटी बातों पर जब जन भूलेंगे दुनियादारी तब उनके मतभेद मिटाने आएंगे हम वर्दीधारी नफरत के माहौल में हम प्यार का सबक सिखाएंगे तुम होली का पर्व मनाना हम सड़कों पे गश्त लगाएंगे।
मुश्किल होगा होली पर अपने घर जा पाना घरवालों को बहला देंगे करके कोई बहाना तुमको ही परिवार समझ हम तुम संग जश्न मनायेंगे तुम होली का पर्व मनाना हम सड़कों पे गश्त लगायेंगे।

—-पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!