Maharajganj

पीजी कॉलेज महराजगंज में सुअक्टा चुनाव हेतु,अध्यक्ष महामंत्री एवं फुपुक्टा प्रतिनिधि के लिए तीन नामों की हुई घोषणा

पीजी कॉलेज महराजगंज में सुअक्टा चुनाव हेतु,अध्यक्ष महामंत्री एवं फुपुक्टा प्रतिनिधि के लिए तीन नामों की हुई घोषणा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • सुआक्टा चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु डॉ.राणा प्रताप तिवारी होंगे प्रत्याशी.
  • महामंत्री पद हेतु डॉ.धर्मेंद्र कुमार सोनकर प्रत्याशी होगें.
  • फुपुक्टा प्रतिनिधि हेतु डॉ.के.आर.यादव होगें प्रत्याशी.

महराजगंज जवाहर लाल नेहरु स्मारक पी जी कॉलेज में आज सभी शिक्षकों द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत की गई, जिसमें शिक्षक हितों के रक्षार्थ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (सुआक्टा) के होने वाले चुनाव में पीजी कॉलेज से अध्यक्ष पद हेतु डॉ. राणा प्रताप तिवारी,महामंत्री पद हेतु डॉ.धर्मेंद्र कुमार सोनकर एवं फुपुक्टा प्रतिनिधि पद हेतु डॉ.के आर यादव को चुनाव लड़ाने का महाविद्यालय शिक्षक परिवार ने स्मावेत रूप से निर्णय लिया;उक्त शिक्षकीय निर्णय पर तीनों प्रत्याशियों ने महाविद्यालय शिक्षक परिवार को धन्यवाद देते हुए। डॉ.धर्मेंद्र कुमार सोनकर,डॉ.राणा प्रताप तिवारी एवं डॉ.के आर.यादव इन तीनों भावी प्रत्याशियों द्वारा शिक्षकों के समक्ष विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितताओं जैसे पेपर माडरेशन,प्रेक्टिकल,पेपर निर्माण में अनियमितता ,परीक्षा पारिश्रमिक सहित विविध पारीश्रमिक का समय से न मिलना,पाठ्यक्रम समिति में व्याप्त अनियमितता,मूल्यांकन में आंतरिक एवं बाह्य परीक्षकों के सामंजस्य का आभाव,विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के आभाव एवं आउट सोर्सिंग के आधार पर रखे गए कर्मचारियों के कारण समय से महाविद्यालय के कार्यों के न होने के कारणों,समय से परीक्षा फल जारी होने के बावजूद अंकपत्र समय से महाविद्यालयों को न मिल पाना,विश्वविद्यालय जाने के लिए संबद्ध महाविद्यालयों से समुचित आवागमन की व्यवस्था का आभाव,विश्वविद्यालय में समुचित दुर्भाषिय कनेक्टिविटी का आभाव, सुआक्टा संगठन का रजिस्ट्रेशन,विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर महाविद्यालयीय शिक्षकों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य गण के साथ बैठक न करना एवं नई शिक्षा नीति में नित आ रही समस्याओं का निदान न होना,क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा समय से डी. ए एरियर का भुगतान न किया जाना,इत्यादि अनेकानेक समस्याओं का रेखांकन इस प्रत्याशियों द्वारा किया गया,जिस पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए धन्यवाद बधाई और शुभकामनाएं देते हुए,समवेत रूप से इन प्रत्याशियों को विजय दिलाने का संकल्प लिया गया। इस बैठक में धर्मवीर, डॉ मिथिलेश कुमार चौधरी, छट्ठू यादव महामंत्री शिक्षक इकाई संघ, डॉ अशोक कुमार वर्मा सुअक्टा उपाध्यक्ष, राहुल कुमार सिंह, गुलाब चंद्र, दिवाकर सिंह, गोपाल सिंह, डॉ अजय कुमार मिश्र, मृत्युंजय तिवारी, डॉक्टर पीयूष कुमार जायसवाल, डॉ नेहा, डॉ नंदिता मिश्रा, अखिल कुमार राय, प्राची कुशवाहा, अर्पणा राठी, एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!