पीजी कॉलेज महराजगंज में दो दिवसीय 49 वीं जोन सी स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन.
पीजी कॉलेज महराजगंज में दो दिवसीय 49 वीं जोन सी स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
- पूर्वोत्तर रेलवे बना विजेता,गोरखपुर उप विजेता बना
महराजगंजl जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी. जी. कॉ. महराजगंज के क्रीड़ा प्रांगण में दो दिवसीय स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया l फाइनल मैच पूर्वोत्तर रेलवे और गोरखपुर की टीम के बीच खेला गया जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर की टीम को हराकर विजेता बना l पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से अमित नागर रूपेश तोमर सुरेंद्र गिल निशांत विक्रांत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया l गोरखपुर की ओर से अरविंद यादव विनीत यादव विजय गौड़ सोनू मिश्र और रवि ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया पर टीम को विजेता नहीं बना सकेl आज खेले गए प्रथम सेमीफाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे ने देवरिया 43/34 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया l दूसरे सेमिफाइनल मैच में गोरखपुर जनपद की टीम ने मऊ को 43/18 से हराकर फाइनल में पहुंची समापन समारोह के मुख्य अतिथि पी जी कालेज के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट रहे l उन्होंने कहा कि कबड्डी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए इससे खिलाडियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती है l कबड्डी राष्ट्रीय फलक पर आज फैल रही है यह ग्रामीण परिवेश के लिए गौरव का विषय हैl विशिष्टअतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एकरार खान ने कहा कि खिलाड़ियों का कबड्डी खेल से जुड़े रहना उनके लिए भविष्य में सुखदायक होता हैl इस दिशा में प्रयास करके बड़ी बड़ी सफलताएं प्राप्त की जा सकती है l उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश कुमार सिंह ने कहा की कबड्डी शुद्ध ग्रामीण परिवेश का खेल रहा है, और आज अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना स्थान बना लिया हैl चैंपियनशिप में कुल 11टीमों ने हिस्सा लिया l समापन समारोह का संचालन जिला कबड्डी एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ शांति शरण मिश्र ने किया l जब उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के निर्देशन में हो रहे उक्त चैंपियनशिप में महराजगंज कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अशफाक खान सचिव डॉक्टर शिवानंद सिंह उपाध्यक्ष मोहर्रम अली कोषाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा संयुक्त सचिव गोरख गुप्ता डॉ शैलेश पटेल, मोहर्रम अली, कमरुद्दीन सिद्दीकी नजरउद्दीन दीनानाथ विश्वकर्मा अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रहे हैंl उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की ओर से ऑफिशियल के रूप में संयुक्त सचिव कबड्डी एसोसिएशन प्रभात पांडे विनोद यादव अरविंद पांडे एहसान अली देवेंद्र यादव कूंतू यादव कमलेश सिंह देशभारत यादव अनिल विशेन नरसिंह शर्मा अजीत सिंह ने प्रतियोगिताओं में अपनी अपनी भूमिका निभाया l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.