Maharajganj

पिकअप की चपेट में आकर नेपाल निवासी मां और बेटे की हुई दर्दनाक मौत.

  • पिकअप की चपेट में आकर नेपाल निवासी मां और बेटे की हुई दर्दनाक मौत.
  • अनियंत्रित पिकअप ने बाईक सवार मां और बेटे को रौंदा, देखने वालों की कांप उठी रूह.
  • बेटे की मौत रतनपुर सीएचसी में और मां की मौत भैरहवा नेपाल में इलाज के दौरान हुई.
  • भाग रहे पिकअप चालक को दौडा़कर ग्रामीणों ने पकड़कर सोनौली पुलिस को सौंपा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पिपरहिया चौराहें पर तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार मां और पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी रतनपुर में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महिला का इलाज के लिए नौतनवां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। बताया जा रहा है घायल बुजुर्ग महिला को उसके परिजन भैरहवा मेडिकल कालेज नेपाल में उसे भर्ती कराया जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रूपनदेही जिले के भरवलिया नेपाल निवासी ओसामा पुत्र मुस्तफा (20) बाइक पर अपनी मां को बैठाकर भगवानपुर के तरफ से सोनौली के तरफ जा रहा था कि सोनौली के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दिया। ठोकर इतना तेज था कि बाइक सवार मां-बेटे घसिटते हुए कुछ दूर चले गए जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पिकअप को रोक लिया और घटना की सूचना सोनौली कोतवाली पुलिस को दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी रतनपुर में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महिला को इलाज के लिए नौतनवां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत भी गंभीर देख डाक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन भैरहवा स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक ओसामा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहते हैं सोनौली कोतवाल:

इस संदर्भ में सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि पिकअप चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!