Maharajganj

पार्ट— 4 : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की जांच में कई चेहरे होंगे बेनकाब, दलालों के उडे़ होंश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार की जांच टीम के बाद पात्र लाभार्थियों के खाते में आएगा पैसा.
  • 21 दिसम्बर की शादी समारोह में भी हुआ है बडा़ खेल, अगले एपीसोड में होगा खुलासा.

महराजगंज: मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नौतनवां ब्लाक की कहानी गजब रूप धारण करती जा रही है। कुछ दलालों ने मिलकर मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सबसे महत्वाकांक्षी योजना को धूमिल करके गरीब कन्याओं के परिजनों से खूब रूपया ऐठा है। जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं और जांच टीम अपना कडा रूख अख्तियार करती जा रही है.

वैसे वैसे नये मामले सामने आते जा रहे हैं। कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जिसे सुनकर लोगों के होंश उड जाएंगे। फिलहाल नौतनवां ब्लाक में हुई 10 फरवरी के मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह में शामिल 141 लाभार्थियों के खाते पर बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है और एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार की जांच टीम बैठा दिया है। जांच टीम के बाद पात्र लाभार्थियों के खाते में शादी के अनुदान का पैसा आएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम मुख्य मंत्री की सबसे बेहतरीन कार्यक्रम गरीब कन्याओं के लिए बनाई गई है जिसमें सरकार 51 हजार का अनुदान देती है लेकिन नौतनवां ब्लाक में कुछ दलालों ने सरकार की सबसे बेहतरीन योजना को धूमिल करने की कोशिश किया और अच्छा खासा रूपया लाभार्थियों से वसूल किया।

कुछ कारनामें समाज कल्याण के सामने आए जिसमें विवाहित महिलाओं की शादी पैसे के लालच में दुबारा कराई गई। कुछ ऐसे भी मामले आए जहां पैसे के लालच में युवती ने अपने भाई और अपने बहनोई से शादी रचा ली। जब (हिन्दमोर्चा) ने अपने एडीशन में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारियों के होंश उड़ गए।

मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हुई तमाम अनियमितताओं के आरोप व शिकायतों को देखते हुए बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने नौतनवां ब्लाक में हुई 141 शादियों के लाभार्थियों के खाते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए जांच टीम गठित कर दिया है। जांच टीम के रिपोर्ट के बाद पात्र लाभार्थियों के खाते में पैसा जाएगा।

पांचवे एपीशोड में हिन्दमोर्चा ऐसा खुलाशा करेगा कि जिसे पढ़कर आपके होंश उड जाएंगे कि मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में लाभ लेने के लिए लाभार्थी और दलाल किस स्तर पर उतर कर मानवता को किस हद तक शर्मशार किया है।

इस सम्बन्ध में बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय का कहना है कि मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई हेराफेरी व अनियमितताओं को देखते हुए जांच टीम गठित कर दिया गया है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कडी़ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!