Maharajganj
पाकिस्तान के नंबर से भाजपा नेता को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक को बीते नौ अप्रैल की सायं करीब 4:45 पर एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप काल आया, जिसमें वह धमकी भरे लहजे में पुत्र के बारे में पूछा जिस पर श्री पाठक द्वारा उसका परिचय पूछे जाने पर वह धमकी देते हुए फोन काट दिया। भाजपा नेता द्वारा जब नंबर की जांच किया गया तो उस नंबर के व्हाट्सएप पर पाकिस्तान का नंबर होने का जिक्र था। जिस पर भाजपा नेता ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पुरंदरपुर को देने के साथ ही तहरीर देकर प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुरंदरपुर पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।