Maharajganj
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए चलाया गया वृक्षारोपण अभियान.
-
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए चलाया गया वृक्षारोपण अभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पुरंदरपुर।
महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र के बैकुंठपुर स्थित अमृत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित कराते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाना अति आवश्यक है। जो हमारे जीवन की रक्षा करते हैं।हम सभी को मिलकर एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। वहां मौजूद छात्र छात्राओं व प्रवक्ताओं ने पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस दौरान संकटा लाल श्रीवास्तव अनिरुद्ध लाल श्रीवास्तव पीके श्रीवास्तव शैलेंद्र मिश्रा सदानंद यादव मनोज यादव अंकेश यादव हरिकेश पांडेय उमेश चंद श्रीवास्तव सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.