Maharajganj

परसामलिक थाना क्षेत्र मे बेखौफ हो रही खाद की तस्करी, जिम्मेदारो के आखो मे बंधी पट्टी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

● खाद बिक्रेताओ व तस्करो मे बनी साठगाठ बिना ई पास पर्ची के दे रहे तस्करो को खाद

परसामलिक थाना क्षेत्र मे खाद के तस्करी की रफ्तार इन दिनो तेज हो गई है। खाद तस्कर साईकिल, बाईक व आटो से खाद की दुकानो से खाद खरीदार सीमा क्षेत्र से सटे गांव मे खाद को स्टोर करते है और मौका मिलते ही बार्डर पार करवा कर मालामाल हो रहे है।
परसामलिक थाना क्षेत्र में स्थित खाद की दुकान जिगिना, जमुहानी, नौरंगा चौराहा, हरलाल गढ़ सहित आदि खाद की दुकानों से तस्कर प्रतिदिन बिना किसी रोक-टोक के एक बाइक पर तीन से चार बोरी खाद बांधकर तेज गति में जाते हैं। वही टैम्पू में 10 से 12 बोरी खाद लादकर टैम्पू में लगे पर्दे को गिरकर उसकी आड़ में खाद कारोबारी तेज गति में थाना क्षेत्र के डगरपुरवा होते हुए नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के रास्ते पेंडारी चौराहा होते हुए बेलभार गांव के रास्ते भारतीय खाद को सीमावर्ती गांव रेहरा होकर नेपाल भेज रहे हैं। टैम्पू पर लदी खाद को कारोबारी बदल बदल कर कभी रेहरा तो कभी सीमावर्ती गांव सेवतरी भेज रहे हैं। जहां से भारतीय खाद नेपाल चला जा रहा है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि खाद की दुकान से सीमावर्ती गांव की दूरी 10 किलोमीटर है। इस 10 किलोमीटर की दूरी में खाद की ढुलाई होते समय रास्ते व चौराहों पर एक भी सुरक्षाकर्मी व स्थानीय पुलिस कस्टम व 112 भी दूर दूर तक कही नजर नहीं आती है। जैसे ही तस्करी बंद होतै है तो जिम्मेदार बाइक पर सवार होकर लाठी व बंदूक लेकर क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ चौराहों पर बैठकर डिप्टी देने लगते हैं। जिसको लेकर क्षेत्र में सभी वर्दी धारियों की कार्यप्रणाली की चर्चाएं भी जमकर हो रही है। वही खाद विक्रेता भी शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खाद कैरियर को बिना टाईम टेबल के ईपास मशीन पर फिंगर लगावाये बिना ही दुकानदार खाद दे देते हैं। इस सन्दर्भ में जिला कृषि अधिकारी विरेन्द्र का कहना है की खाद तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही है। खाद की बिक्री ई पास मशीन से ही दुकानदार को करना है अगर ऐसा नहीं है तो सम्बंधित खाद विक्रेता दुकानदार की जांचकर कार्यवाही की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!