पत्नी की गला दबाकर मौत के घाट उतार पति हुआ फरार
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरजादपुर टोला सेवतरा में बीते शनिवार की रात में मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए नौतनवां थाना कस्बा निवासी रवि अपनी 20 वर्षीय नवविवाहिता पत्नी गुंजा के साथ आया हुआ था।देर रात में खाना खाने के बाद गाँव मे ही रबि अपने मामा महेंद्र प्रसाद के घर पत्नी के साथ सोने चला गया। रविवार की भोर में पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। सुबह घर के लोग जब दोनो को जगाने के लिए गए तो देखा गुंजा विस्तर पर मृत पडी है और उसका पति गायब है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद के बाद पुलिस ने पति पर पत्नी की दहेज हत्या समेत तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही है। मृतका की माता रमावती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति रबि निवासी नौतनवां कस्बा के खिलाफ 498 ए,304 बी आई पीसी,3/4 डीपी एक्टमे मुकदमा पंजीकृत किया है। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतका के पति पर दहेज हत्या समेत तमाम धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
हिन्दमोर्चा न्यूज़