नौतनवा थाना परिसर में नवनिर्मित निरीक्षक कक्ष का एसपी ने किया लोकार्पण
हिन्दमोर्चा न्यूज़ नौतनवा/महराजगंज
● नौतनवा थाने में नवनिर्मित निरीक्षक कक्ष का लोकार्पण करते एसपी सोमेंद्र मीना एवं साथ में मौजूद एएसपी आतिश कुमार
नौतनवा थाना में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष का पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि फरियादियों के बेहतर सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए लगातार जनपद के थानों पर इस तरह के कार्य किया जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी व कर्मियों को भी कार्य करने में काफी सहुलियत व आसानी होंगी। एसपी सोमेंद्र मीना ने भवन लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहा की भारत नेपाल सीमा का महत्वपूर्ण थाना होने की वजह से पुलिस के सामने कई चुनौतियां भी रहती हैं। जिससे निपटाने के लिए पुलिस टीम को और सशक्त बनाने के प्रयास भी हो रहे हैं । अपराधिक घटनाओं के साथ छोटे मामलो को लेकर आए दिन विवाद की घटनाओं से निपटने के लिए भी पुलिस टीम हल्का बीट स्तर पर भी काम कर रही है। एसपी सोमेंद्र मीना थाना परिसर में बेहतर कार्य एवं अन्य कार्यों को देख प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय कि सराहना किया। इस दौरान मुख्य रूप से एएसपी आतिश कुमार, तहसीलदार पंकज शाही,नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, उपनिरीक्षक योगेन्दर कुमार, उपनिरीक्षक संजय कुमार, मोहम्मद काशिफ,उदय श्रीवास्तव, राजा वर्मा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।