नौतनवां विधायक ने सरकार की योजनाओं से कराया अवगत, लाभार्थियों को सौपी आवास की चाबी.
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत:
-
नौतनवां विधायक ने सरकार की योजनाओं से कराया अवगत, लाभार्थियों को सौपी आवास की चाबी.
-
मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नौतनवां के द्वारा महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत तरैनी में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया रहें। अतिथियों ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम में केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को विधायक ने प्रमाण और चाबी दिया तथा विकसित भारत बनाने की लोगों को संकल्प दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को दिखाया गया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से खेतों में दवा छिड़काव कर किसानों को जागरूक किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के में बाल विकास विभाग के पहल पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का स्टाल लगाया गया तथा आईसीडीएस विभाग के कर्मचारियों के नेतृत्व में गर्भवती महिलाओं की विधायक ने गोद भराई की एवं छह माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी रहें उपस्थित:
इस मौके पर बीडीओ राहुल सागर, ग्राम पंचायत सचिव अशोक पासवान, शिवम त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, बाबू नंदन शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा बहुओं सहित अधिक संख्या में गांव के महिला व पुरुष मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.