Maharajganj

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में धड्डले से चल रहा अबैध मिट्टी खनन, जिम्मेदार बने मूक दर्शक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • खनन विभाग व तहसील प्रशासन बना मूक दर्शक, मिट्टी के अबैध कारोबारी हो रहे मालामाल.

नौतनवां तहसील क्षेत्र में गेहूं की कटाई के बाद से क्षेत्र के सीवानों में जेसीबी व लोडर के माध्यम बिना किसी रोक टोक खनन माफिया अवैध खनन के कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र के बभनी, रेहरा, विषखोप, महदेईयां, रतनपुर, सेखुआनी, बड़हरा,निपनियां, महरी, परसामलिक,सेवतरी सहित अन्य कई गांवों में खनन माफ़िया पूरे सक्रियता से बिना किसी वैध दस्तावेज के मिट्टी खनन के अवैध करोबार को अंजाम दे रहे हैं।

परंतु सब कुछ जानने के बाद भी तहसील प्रशासन व खनन विभाग के जिम्मेदार मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं। क्षेत्र में करीब पंद्रह दिनों से लगातार व्यापक पैमाने पर चल रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

जिससे अवैध खनन करने वाले लोगों का हौसला बुलंद है और क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस अवैध खनन में जिम्मेदार खनन माफियाओं से अपना हिस्सा लेकर शांत बैठ गये हैं तभी तो बेहिचक कारोबारी दिन रात मिट्टी खनन कर उसे महंगे दामों पर बेंच कर खूब मालामाल हो रहे हैं। और इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सम्बंधित विभाग व तहसील के जिम्मेदार फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
इस संबंध में जिला खनन अधिकार का कहना है कि नौतनवां क्षेत्र से मिट्टी खनन की सूचना लगातार मिल रही है। जल्द ही एक अभियान चलाकर कारोबारियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!