Maharajganj

नौतनवां ब्लाक के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक ऋषि त्रिपाठी.

  • नौतनवां ब्लाक के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक ऋषि त्रिपाठी.
  • ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे शामिल.
  • विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन के दौरान लगवाए सैकडों पौधे.
  • विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज रतनपुर के प्राचार्य प्रभात कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लगे परिसर में पौधे.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर, चकदह, निपनिया के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर वृक्षारोपण किया। साथ ही पौंधों को सिंचित कर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला गंगापुर परती में ग्राम संगठन की महिलाओं द्बारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक ऋषि त्रिपाठी ने फीता काटकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गुलमोहर, यूके लिप्टस, सेमर, सागौन, जामुन आदि पोधों का रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए चारों तरफ पीलर लगाकर तार से घेराई की गई है। करीब सैकडों पौधे रोपे गए हैं। विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज रतनपुर में प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में 50 पौधे रोपे गए हैं।

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक के साथ बीडीओ राहुल सागर, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पाण्डेय, हरिकेश पाठक, एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, सचिव जयहिंद भारती, वीएमएम अंकित श्रीवास्तव, अरूण कुमार मिश्र, दीपक कुमार रोजगार सेवक दिग्विजय सिंह, भाजपा कार्यकर्ता रिंकू पाण्डेय, संजय यादव, तबारक, बाबूलाल यादव, प्रेमनरायण, राजू साहनी, ग्राम पंचायत चकदह में पंचायत सचिव सुनीता केसरी, ग्राम प्रधान विरेन्द्र राजभर, धर्मेन्द्र राजभर, जितेन्द्र कुमार, कमलेश मद्धेशिया, निपनिया में सचिव अवधेश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू उर्फ लल्लू पासवान, रामअजोर, वंश बहादुर, अक्षय कुमार, कमलेश यादव ,साहेव चौधरी,ओमप्रकाश चौधरी,रामचन्द्र, सुरेश साहनी, श्रीराम साहनी यादव सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!