नौतनवां क्षेत्र के रामनगर में निकले तेदुंए ने 6 लोगों को किया जख्मी
नौतनवां क्षेत्र के रामनगर में निकले तेदुंए ने 6 लोगों को किया जख्मी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- देर शाम तक तेदुआ को नही पकड पाई वन विभाग की टीम, ग्रामीणो में दहशत बरकरार,
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर टोला मरचहवा में बुधवार को दोपहर में एक बजे गाँव से कुछ दूरी पर डूडी नाले में छिपे तेदुएं ने गेहूं के खेत में दवा डालने के लिए गए किसान मुन्नर पुत्र तुफानी (48) पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते पास में बकरी चरा रहे बरखू पुत्र हरीराम ( 45), खुसलैन निशा पत्नी नसरुद्दीन ( 45), फुर्तल्ली पुत्र मोहब्बत (65) रंजीत पुत्र मुराली ( 15) पर हमला बोल कर जख्मी कर दिया। तेंदुआ के हमले में फुर्तल्ली का पैर भी फैक्चर हो गया है। तेदुआं निकलने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। जैसे ही भीड ने तेंदुआ को उकसाया तो तेदुआं अक्रामक होकर साधू साहनी पुत्र रामदयाल ( 58) पर धावा बोलकर लहू लुहान कर दिया। तेदुंए के हमले में कुल छह लोग घायल हो गए जिन्हे परिजनों ने रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
तेदुआ जंगल से भटककर सुबह घना कोहरा होने के कारण नाले में आकर छिप गया होगा। मुन्नर खेत में दवा डालने के लिए नाले में पानी ढूंढ रहे थे उसी समय तेदुआ हमला बोल दिया। जैसे जैसे भीड़ बढती गई और तेंदुए को भीड उकसाने लगी तेंदुआ अक्रामक होता गया। तेंदुए की गर्राहट से भीड में भगदड़ मच जा रही थी और सुरक्षा के लिए पहुंची पुलिस भी भाग रही थी। देर शाम तक तेदुआ पकड़ में नही आया। वन विभाग के डीएफओ पुष्प कुमार के, साथ पूरी वन विभाग की टीम नौतनवां एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र, नौतनवां थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह डटे रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.