नेपाल जा रहे गेहू सहित ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस व एसएसबी की टीम ने पकड़ा.
नेपाल जा रहे गेहू सहित ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस व एसएसबी की टीम ने पकड़ा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।
महराजगंज: बार्डर क्षेत्र में खाद्य पदार्थो के तस्करी रोकथाम के तहत एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम बार्डर रोड़ पर एकडेनगवा गांव के पास चेकिंग कर रही थी।इसी बीच गेहू लोड़ ट्रैक्टर ट्राली आता हुआ दिखाई दिया। रोककर टीम द्वारा पूछताछ किया गया तो न ही कोई बैध कागजात ही दिखा पाया न ही संतोषजनक जबाव ही दे सका।टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि नदी के किनारे गेहू को डंप कर नेपाल भेजा जाता। तत्काल ट्राली ट्रेक्टर व तस्कर नीरज जायसवाल को हिरासत में लेकर थाने आये ।गिनती कराने पर कुल 90 बोरी गेहू निकला। मामले में कस्टम एक्ट के तहत करवाई करते हुए गेहू लोड़ ट्राली ट्रैक्टर नौतनवां कस्टम को सौप दिया ।गिरफ्तारी टीम में एसआई शाकिर सिकंदर अली,आरक्षी शंकर दयाल,शैलेन्द्र यादव,विनय चौहान एसएसबी के असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सुधीर घोष एएसआई राजेन्द्र सिंह,राकेश कुमार,राजू चौबे,विष्णु कुमार कपिल देव व सुदीप पात्रा शामिल रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.