Maharajganj
नेपाल के डोटी में भूकंप, 6 लाेगों की मौत, 20 घायल
नेपाल के डोटी में भूकंप, 6 लाेगों की मौत, 20 घायल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सोनौली.
नेपाल में आज करीब 2 बजे आये भूकंप के कारण डोटी में 6 लाेगों की मौत हो गई है । राष्ट्रीय भूकंप मापन केन्द्र के अनुसार 2 बजकर 12 मिनट पर डोटी केन्द्रबिन्दू बनाकर 6.6 म्याग्निच्यूड का भूकंप आया था । भूकंप के कारण पूर्वीचौकी गांवपालिका–3 ठाडा गांव निवासी 6 लोगों की जान गई है ।
- डोटी जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार ठाडा गांव निवासी 38 वर्षीया भगवती बोहरा, उनकी 13 वर्षीया बेटी सीता बोहरा, 7 वर्षीया बेटा हर्क बोहरा की मृत्यु हो गई है । इसीतरह सोही गांव निवासी 45 वर्षीय प्रेम बोहरा, उनकी 12 वर्षीया बेटी तुलसी बोहरा, स्थानीय महावीर बोहरा की 17 वर्षीया बेटी धनसरी बोहरा की भी जान चली गई है । बताया गया है कि मकान गिरने से उन लोगों की मृत्यु हुई है ।
पुलिस ने कहा है कि अभी तक 5 घायल लोग मिल गए हैं । गांव में 8 घर भूकंप के कारण गिर गया है । पुलिस का कहना है कि घटना संबंधी अन्य विवरण आना बांकी है ।नेपाल पुलिस तथा नेपाल सेना पहाडी़ क्षेत्र में हेलिकाप्टर से पहुच कर बचाव कार्य कर रहे है ।घायलों का उपचार हो रहा है ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.