Maharajganj

नायब तहसीलदार ने छापेमारी कर बरामद किया 22 बोरी चावल

नायब तहसीलदार ने छापेमारी कर बरामद किया 22 बोरी चावल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी से आए दिन बड़े पैमाने पर गेहूं व चावल की तस्करी हो रही है। उक्त नाके पर प्रतिदिन दूर दराज से हजारों बोरी गेहूं, चावल व चीनी को आटो व पिकअप के माध्यम से लाकर सेवतरी में डंप किया जा रहा है जहां से स्थानीय पुलिस से लाइन मिलते ही भारतीय गेहूं व चावल तथा चीनी को बिना किसी रोक टोक के नेपाल भेज दिया जा रहा है। तस्करी के इस धंधे में तस्करों समेत स्थानीय पुलिस खूब मालामाल हो रही है। वहीं तस्करी की सूचना पाकर नौतनवां नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने गुरुवार की रात सेवतरी में छापेमारी कर तस्करी की 22 बोरी चावल बरामद किया। नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बरामद चावल को सेवतरी ग्राम प्रधान के देखरेख में सुपुर्द कर दिया है। सेवतरी के ग्रामीणों का कहना है कि पूरी रात तस्करी का कार्य चलता है जिसकी वजह से रात की नींद हराम हो गई है वहीं तस्करी के मामले में स्थानीय पुलिस तस्करों से हफ्ता वसूली कर रही है। खेत में खाद डालने जा रहे किसानों को रोका जा रहा उन्हे परेशान किया जा रहा है और तस्करों को खुली छूट दी जा रही है।
इस संदर्भ में नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात सेवतरी से 22 बोरी चावल बरामद किया गया है जिसे सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!