Maharajganj
नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस.

नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/भिटौली.
महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर खुर्द गांव से गुजरने वाली नारायणी शाखा नहर में गुरुवार सुबह 10 बजे एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। व्यक्ति की लंबाई लगभग पांच फुट तीन इंच व लाल रंग का टी-शर्ट पहना हुआ था।
शव देख क्षेत्र में चर्चा होने लगी।
आते जाते राहगीर और क्षेत्रीय लोगों की भीड़ नहर पर इकट्ठा हो गई।ग्राम प्रधान विशुनपुर खुर्द एजाज खान ने भिटौली पुलिस को सुचना दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भिटौली चौकी प्रभारी पंकज पाल ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। क्षेत्रीय लोगों से शिनाख्त कराया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका।चौकी प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.