नहर के किनारे बैठे व्यक्ति के गुप्तांग को मगरमच्छ ने काटा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज
● शौच करने के लिए जंगल से सटे नहर के तट पर बैठा था शख्स
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निचलौल वन रेंज क्षेत्र के बुढ़वा जंगल से सटे नहर के तट पर शौच के लिए बैठे एक शख्स की गुप्तांग को मगरमच्छ ने काट लिया। फिर छलांग लगाते हुए नहर में कूद गया। गनीमत रहा की शख्स की जान बच गई। उसके बाद शख्स दर्द से चीखने चिल्लाने लगा। उसके बाद मौके पर जुटे लोगो ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शख्स को आनन फानन में निजी वाहन की मदद लेकर निचलौल स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर शख्स की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहा भी शख्स की हालत में सुधार नहीं हो मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर भेड़ियारी गांव निवासी कन्हैया गौंड (60) शौच लगने के बाद गांव के पास बुढ़वा जंगल से सटे होकर बहने वाली नहर तट पर बैठ गए थे। इसी बीच अचानक नहर से निकले एक मगरमच्छ ने उनपर हमला बोल दिया। जिस दौरान वह अभी बचने का प्रयास करते की मगरमच्छ ने उनका गुप्तांग काटकर फिर नदी में छलांग लगा दी। वही इस घटना के बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने कहा की पिछले दिनों उक्त जगह से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर दर्जीनिया ताल में छोड़ा गया है। बरसात होने की वजह से वन्य जीव इधर उधर फैल चुके है। ऐसे में नदी, तालाबों और नहरों के किनारे बसे ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।