नशे में धुत मनबढ़ों ने विद्युत उपकेंद्र ललाइन पैसिया में मचाया हंगामा
हिंदमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● बिजली कर्मचारियों ने लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज को सौंपा तहरीर की कार्रवाई की मांग
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र ललाइन पैसिया पर देर शाम करीब 6 बजे नशे में धुत कुछ मनबढ़ों ने विद्युत उपकेंद्र में घुसकर तोड़फोड़ कर कुछ सामान व सीयूजी नंबर का मोबाइल उठाकर ले गए। दरअसल मामला बिजली सप्लाई के ओबरलोड के कारण बार-बार बिजली ड्रिप हो रहा था। जिसको लेकर पैसिया गाँव के कुछ मनबढ़ नशे में धुत विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट की विरोध करने पर कर्मचारी के साथ मारपीट भी की इसके अलावा इनकमिंग फिडर को ड्रिप कर पावर हाउस की सप्लाई बंद कर दिये। और पावर हाउस से लॉक सीट गायब है। मारपीट के दौरान सीयूजी नंबर का मोबाइल भी गायब है। इन्ही सब को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने स्थानीय चौकी लक्ष्मीपुर में मनबढ़ों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज शोभानाथ यादव ने बताया कि नशे में धुत कुछ लोगो मे मारपीट की है। जिनको चौकी पर बैठाया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
हिंदमोर्चा न्यूज़—