नशे में धुत्त टेंपू चालक ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर रास्ते मे मौत
हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● पीआरवी 2570 ने घायल व्यक्ति को पहुँचाया सीएचसी बनकटी रेफर के बाद हुई मौत
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा टोला पडरहवा निवासी बदलू पुत्र झगई उम्र लगभग 41 वर्ष सब्जी लेने समरधीरा चौराहें पर समय करीब 5 बजे गए हुए थे। घर वापस लौटे वक्त लगभग 6 बजे रानीपुर चौराहे की ओर से आ रही तेज गति से UP56T7832 टेंपू की चपेट में आने से मृतक बदलू को गंभीर चोट लगी। टेंपू चालक फरार हो गया मौके पर पहुँची पीआरवी 2570 हेड कांस्टेबल व चालक राजेश यादव कांस्टेबल अमरमणि की सूझबूझ से कुछ मिनटों में घायल व्यक्ति को सीएचसी बनकटी पहुँचाई। जहाँ चिकित्सकों ने हालात गंभीर देखते हुए। जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते मे घायल व्यक्ति बदलू की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को वापस घर लाया गया और पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही मृतक के घर पहुँचे उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल विवेक चौबे व अन्य पुलिसकर्मी ने शव को कब्जे में लेकर आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि झिनकू यादव, राधेश्याम यादव, विशाल, बैजनाथ, नवीन, सुबाष, बीडीसी गौरी, व अन्य लोग मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक कि जानकारी।