Maharajganj

नगर पंचायत बृजमनगंज में चला वृहद पौधारोपण महाअभियान, ईओ सुरभि मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने किया वृक्षारोपण.

  • नगर पंचायत बृजमनगंज में चला वृहद पौधारोपण महाअभियान, ईओ सुरभि मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने किया वृक्षारोपण.

अपना नगर हो हरा-भरा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
बृजमनगंज।

महराजगंज: शासन के निर्देशानुसार धरा को हरा-भरा बनाने के लिए शनिवार को पौधरोपण किया गया. ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए और प्रदेश को हरियाली युक्त बनाने के लिए 22 जुलाई को पौधरोपण महा अभियान के तहत पौधे रोपने का लक्ष्य को लेकर बृजमनगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष राकेश जायसवाल व ईओ सुरभि मिश्रा ने पौधरोपित कर शुभारंभ किया। जिसके तहत 15 अगस्त तक पौध रोपे जाएंगे।

इस महाअभियान के तहत पौधरोपण के तहत नगर पंचायत बृजमनगंज में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल व ईओ सुरभि मिश्रा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। नगर पंचायत कार्यालय व महात्मा गांधी इंटर कालेजठाकुरद्वार, कब्रिस्तान, ठाकुरद्वारा समेत सार्वजनिक अन्य स्थानों पर दर्जनों प्रजाति के आम, आंवला, जामुन, नीम, आंवला, पीपल, महुआ, शीशम पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में मोहम्मद कासिम, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र चौरसिया एवं कार्यालय के अनेकों कर्मचारीगण मौजूद रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!