Maharajganj

धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस.

  • धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लिया गया शपथ.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ कोल्हुई (महराजगंज)

कोल्हुई क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में स्थित विद्यालय केनफाउन्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने अध्यापकों के साथ मिलकर राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। बच्चों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ लिया कि वह लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगें तथा अपने माता पिता को भी वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। सभी बच्चों ने रंगोली बनाकर, पोस्टर प्रतियोगिता, मेहंदी व रंगोली बनाकर आमजन को जागरूक किया। मतदान पर निबंध भी लिखा। विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार रामाचंद्रन ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान का महत्व हर व्यक्ति को समझना चाहिए। हर व्यक्ति के पास अपने वोट की शक्ति को अपने देश के प्रति इस्तेमाल करना अनिवार्य है और इमानदारी के साथ अपने देश के ईमानदार और नेक उम्मीदवार को वोट देकर उसे विजय बनाना चाहिए ताकि देश के विकास में सुधार आ सके और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रहें उपस्थित:

इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रिया पी. एन. उपप्रधानाचार्य अमित दूबें, मानस उपाध्याय, अजय पाठक, राकेश, अशोक यादव, महिपाल, अजय, सर्वेश पांडेय, सर्वेश राय, वलीउल्लाह, बृजमोहन, आसिफ, वर्तिका, निधि, प्रीति, मयूरी, मीनाक्षी, सबा, रति एवम्ं प्रिया के साथ वैष्णवी, छवि, ममता, मनाल,गोविंद , दिव्यांश मिश्रा, प्रियांशु, मंगलेश्वर, अभिजीत रौनियार,संदीप रौनियार, जानवी, सहित दर्जनों छात्र -छात्राएं भी मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!