दो बाइक चालक आपस में भिड़े महिला का पैर हुआ फ्रैक्चर.
दो बाइक चालक आपस में भिड़े महिला का पैर हुआ फ्रैक्चर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसा मलिक थाना क्षेत्र के पेडारी चौराहे पर शुक्रवार सुबह 11:00 बजे दो बाइक चालक एक ही तरफ से जाते समय आपस में भिड़ गए इस दौरान दोनों बाइक चालक घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सगरा हवा निवासी अवधेश उम्र लगभग 25 वर्ष शुक्रवार को अपनी बाइक संख्या यूपी 56 N 3969 से अपनी मां को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए रतनपुर सीएससी ले गया था वापस लोग अपने घर को जा रहे थे उसी दौरान उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोदरवार निवासी मोहम्मद हसन उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी जरीना खातून उम्र 34 वर्ष अपनी बाइक संख्या यूपी 56 A 4048 से अपनी पत्नी के साथ उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा के टोला महुलानी जा रहा था दोनों बाइक चालक थाना क्षेत्र के पेडारी चौराहे से थोड़ा सा आगे ही बढ़े थे। उसी दौरान दोनों बाइक चालक आपस में भीड़ गये। इस दौरान दोनों बाइक चालकों को हल्की चोटें आई वही जरीन खातून का बाया पैर फैक्चर हो गया ग्रामीणों ने सभी घायलों को चौराहे पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु उन्हें पहुंचाया खबर लिखे जाने तक निजी हॉस्पिटल में महिला सहित लोगों का इलाज चल रहा था।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.